पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 18 से 20 दिसंबर के बीच दिल्ली का दौरा करेंगी. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है.
इस संबंध में ममता बनर्जी ने शनिवार (9 दिसंबर) को कहा कि उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) निधि वितरण पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है.
सांसदों के साथ पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं ममता
उन्होंने कहा मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “मैं 18 से 20 दिसंबर के बीच दिल्ली जा रही हूं. मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन तारीखों पर उनसे मिलने का समय मांगा है. मैंने पत्र में जिक्र किया है कि मैं ‘100-डे वर्क स्कीम’ के लिए धन वितरण को लेकर कुछ सांसदों के साथ उनसे मिलना चाहती हूं.”
17 दिसंबर को दिल्ली होंगी रवाना
इस दौरान उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर प्रधानमंत्री हमसे मिलने के लिए सहमत नहीं होते हैं, तो उन्हें जो करना है करेंगे. ममता ने कहा, “हम 17 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. हम 18 से 20 दिसंबर तक उनके समय देने का इंतजार करेंगे. अगर वह नहीं झुकते, हैं, तो हम वही करेंगे जो हमे करना चाहिए .”
‘केंद्र ने जारी नहीं किया फंड’
टीएमसी सुप्रीमो आरोप लगाया कि मनरेगा कार्यक्रम के तहत जो काम पहले ही हो चुका है, उसके लिए केंद्र सरकार ने अब तक राज्य सरकार को फंड जारी नहीं किया है. ममता ने पूछा कि जब अन्य राज्यों को केंद्र सरकार से पैसा मिल रहा है, तो वह पश्चिम बंगाल फंड को क्यों रोक रही है?”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने (केंद्र सरकार) स्वास्थ्य, घर, सड़क और अस्पतालों के लिए मिलने वाला हमारे हिस्से का पैसा भी रोक दिया है. हमें उनका पैसा नहीं बल्कि अपना हिस्सा चाहिए. अगर हर राज्य को पैसा मिल रहा है, तो हमें क्यों नहीं मिल रहा है? इसीलिए मैंने उनसे (पीएम मोदी) समय मांगा है.”