शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस का दौरा समाप्त करके स्वदेश वापस लौटे। इस दौरान वह सबसे पहले बेंगलुरु गए, जहां उन्होंने इसरो में चंद्रयान मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों से मुलाकात की। इस दौरान बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इसरो के कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों से मुलाकात करने के बाद पीएम दिल्ली रवाना हो गए, जहां पालम एयरपोर्ट पर भी पीएम का भव्य स्वागत हुआ।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
पालम एयरपोर्ट के बाहर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे तब वहां भीड़ मौजूद शख्स गर्मी की वजह से बेहोश होकर गिर गया। पीएम की नजर उस व्यक्ति पर पड़ गई और उन्होंने अपना भाषण रोककर अपनी डॉक्टरों की टीम को निर्देश दिया कि वह जाकर उसे देखें और उन्हें उस व्यक्ति की देखभाल करने की सलाह भी दी। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चंद्रयान-3 के टच प्वाइंट का नामकरण
पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 के टच प्वाइंट का नाम शिवशक्ति और चंद्रयान-2 के टच प्वाइंट का नाम तिरंगा रखे जाने की जानकारी दी और कहा कि भारत हर साल 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के तौर पर मनाएगा। उन्होंने कहा कि जिस बिंदु पर चंद्रयान-3 उतरा, उस बिंदु को शिवशक्ति नाम दिया गया। शिव की बात होती है तो शुभम् होता है और शक्ति की बात होती है तो मेरे देश के नारी शक्ति की बात होती है। उन्होंने एक सितंबर से क्वीज प्रतियोगिता शुरू करने का भी ऐलान किया।