Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रेलवे पटरी पर रखे केन बम को लकड़ी से हटाते दिखा शख्स, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर उठे सवाल

GridArt 20240615 093812850

बिहार के गया-कोडरमा ग्रैंड कार्ड रेलखंड पर बीते दिन केन बम मिलने की सूचना मिली थी. ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था. पुलिस के मुताबिक केन बम की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल की विभिन्न टीम और गया से बम निरोधक दस्ता को भेजा गया था. केन बम को सावधानीपूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया था. हालांकि अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक केन बम को लकड़ी से हटाता दिख रहा है।

पुलिस की लापरवाहीः बता दें कि बीते मंगलवार को गया-कोडरमा रेलखंड के बसकटवा-यदुग्राम स्टेशन के बीच अपलाइन पर एक केन बम देखा गया था. यह इलाका बिहार के गया के फतेहपुर और झारखंड के कोडरमा के स्टेशन को जोड़ता है. वहीं, केन बम मिलने आसपास के रहने वाले लोग दहशत में हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

छानबीन में जुटे एसएसपीः कैसे गया पुलिस के द्वारा एक युवक को बम हटाने का निर्देश दिया गया? इसको लेकर गया एसएसपी ने जांच करने की बात कही है. मामला को संवेदनशील देखते हुए गया एसएसपी आशीष भारती शुक्रवार को उक्त स्थल को पहुंचे. एसएसपी ने पैदल चलकर पूरे घटना का जायजा लिया. रेलवे पटरी पर जहां केन बम रखा था वहां भी घटना की जायजा लिए।

“जहां पर केन बम मिला था वहां रेलवे का काम चल रहा था. केन बम का होना नया मामला था. एसओपी का पालन किया गया और बम निरोधक दस्ते के द्वारा ही केन बम को डिफ्यूज किया गया था. युवक के द्वारा बम हटाने का मामले की जांच की जाएगी और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.” -आशीष भारती, एसएसपी गया


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading