राजधानी पटना के दानापुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया है. वहीं, मौक पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवाकर आगे की जांच में जुट गई है।
शाहपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में निवासी झूलन राय नाम के व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने एक के बाद एक 3 गोलियां मारकर उक्त व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया।
भतीजे की हत्या में गवाह था झूलन: बताया जा रहा कि कुछ समय पहले झूलन राय के भतीजे की हत्या हुई थी. इस मामले में झूलन राय गवाह बना हुआ था. इसके बाद से ही अपराधी गवाही से हटने और केस वापस लेने की बार-बार धमकी दे रहे थे. लेकिन लाख मना करने के बाद भी जब झूलन राय ने बात नहीं मानी तो अपराधियों ने घर के दरवाजे पर आकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: वहीं, घटना के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग और अपराधियों को पकड़ने को लेकर दानापुर बस स्टैंड के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही शाहपुर थाने की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझने में जुटी हुई है. लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे तब तक इसी तरह से रोड जाम रखेंगे. बाद में लोगों को समझने के लिए दानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज भी पहुंचे है।
आगे की कार्रवाई जारी: उन्होंने कहा कि माधोपुर में हत्या हुई थी, जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने आगजनी करते हुए रोड जाम कर दिया. उनकी मांग है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले और अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. लोगों को समझाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है।
“शाहपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में एक व्यक्ति की हत्या हुई है. इस मामले में पुलिस परिजनों के निशानदेही पर कार्रवाई कर रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या का मुख्य कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है.” -बिक्रम सिहाग, एएसपी, दानापुर