बॉलीवुड के किंग माने जाने वाले एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति पर शाहरुख खान से 50 लाख रुपये की मांग करने का आरोप है।पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी फैजान नामक एक वकील पर ध्यान केंद्रित किया।पुलिस ने जांच के दौरान रायपुर के एक वकील फैजान खान पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि धमकी भरा कॉल उसके नाम से रजिस्टर फोन नंबर से किया गया था। रायपुर के पंडरी पुलिस स्टेशन की सीमा में रहने वाले फैजान को मुंबई पुलिस ने बुलाया। फैजान ने पुलिस को बताया कि उसका फोन दूसरा को चोरी हो गया था और उसने इसकी शिकायत रायपुर के खम्हारडीह पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी।
फैजान ने पुलिस को बताया कि धमकी भरे कॉल के पीछे उनके खिलाफ एक साजिश है और संभवतः किसी ने उनके चोरी हुए फोन का दुरुपयोग किया है। फैजान ने कहा, “जिसने भी मेरे फोन से कॉल किया है, उसने जानबूझकर ऐसा किया है और मुझे लगता है कि यह मेरे खिलाफ एक साजिश हो सकती है।”उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की।
शाहरुख की “अंजाम” बनी गले की फांस!
फैजान ने कहा कि वो राजस्थान से हैं और बिश्नोई समुदाय के हितों के प्रति जागरूक हैं, जिनके लिए हिरणों की रक्षा करना धार्मिक आस्था का हिस्सा है। उसने शाहरुख खान की 1994 की फिल्म “अंजाम” के एक डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई थी, जो हिरण के शिकार पर था।
धमकी देने वाले के खिलाफ कानूनी धाराएं
मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया है। धारा 308(4) हत्या या गंभीर चोट की धमकी सहित जबरन वसूली से संबंधित है, जबकि धारा 351(3)(4) आपराधिक धमकी को कवर करती है।
कब मिली थी शाहरुख को धमकी?
आपको बता दें कि सात दिन पहले यानी बीती 5 नवंबर को दोपहर 1:21 बजे बांद्रा पुलिस को एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने कहा कि शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है ना? कॉलर ने पहले कंफर्म की शाहरुख की लोकेशन। उसके बाद कहा कि अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा।
फैजान की गिरफ्तारी और धमकी भरे कॉल के मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस ने इस मामले में साजिश के एंगल की भी जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि धमकी भरे कॉल के पीछे असली अपराधी कौन है? शाहरुख खान की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस ने सतर्कता बरती है।