मंगल पांडेय का तेजस्वी यादव से सवाल, कहा…पहले बताएं अपराधियों का मनोबल किसने बढ़ाया ?

PhotoCollage 20240427 003941909

बिहार की 5 लोकसभा सीटों किशनंगज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में आज दूसरे चरण में वोटिंग के लिए लोगों की लंबी लाइन लगने लगी है। सुबह 9 बजे तक कटिहार में 12.01 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 8.32 फीसदी वोटिंग हुई है।

पूर्णिया में 9.36 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 10.65 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 8.92 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर अब भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है।

मंगल पांडे ने कहा कि दूसरे चरण में लोग वोट डालने घर से निकल रहे हैं। यह एनडीए के लिए अच्छी बात है। देश और राज्य की जनता विकास के लिए मतदान कर रही है। देश को आगे बढ़ाने के लिए और एक मजबूत नेतृत्व के लिए मतदान कर रही है। ऐसे में उम्मीद है कि काफी अच्छे रिजल्ट आएंगे आज जहां भी मतदान हो रहे हैं।

वहीं, तेजस्वी यादव के सवाल पर कहा कि उनको जवाब देना चाहिए कि उनके माता-पिता के राज में 15 साल तक क्या हुआ था? बिहार कहां था यह तो उनको मालूम ही नहीं है? मालूम करने की तेजस्वी यादव कोशिश भी नहीं करते हैं कि 15 सालों में बिहार में क्या था ? उनके परिवार के कारण बिहार कितना बर्बाद हुआ इसका जवाब उनका देना चाहिए, उनके परिवार के कारण बिहार में गुंडों का राज कैसे स्थापित हुआ ? उनके परिवार के कारण अपराधियों के मनोबल कैसे बढ़े इस पर जवाब देना चाहिए।

इसके अलावा राजद कैंडिडेट पर भी सवाल उठाते हुए मंगल पांडे ने कहा कि आज भी रजत ऐसे लोगों को टिकट दे रही है जिनका चरित्र अपराधिक रहा है। इसलिए पहले तेजस्वी यादव को अपने बारे में बताना चाहिए फिर सवाल करना चाहिए। तेजस्वी यादव पहले अपना घर देखें उसके बाद दूसरे से सवाल करें। इसलिए अब यदि उनको कुछ बोलना है तो हम ध्यान नहीं देते हैं।

उधर, पप्पू यादव निर्दलीय पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं इस मामले पर मंगल पांडे ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सबको होता है। लेकिन जनता मत देकर तय करती है कि उसका प्रतिनिधि कौन होगा ? इसलिए पप्पू यादव हो या कोई हो कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है इस देश में।हम इन बातों पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.