Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मंगल पांडेय का बयान : पीएम का स्वच्छता अभियान गरीबों के लिए वरदान

ByKumar Aditya

सितम्बर 30, 2024
Mangal pandey

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि इन दिनों समूचे भारत में स्वच्छता सेवा अभियान चलाया जा रहा है। 2 अक्टूबर को इसकी 10वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी।

इस अभियान के तहत विशेष रूप से केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों, कार्यालयों, सार्वजनिक व पर्यटक स्थलों, रेलवे स्टेशन तथा आसपास के परिसरों आदि की साफ-सफाई के लिये विशेष अभियान चलाकर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ताकि स्वच्छता अभियान सतत चलता रहे।

रविवार को जारी बयान में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति से लेकर उपराष्ट्रपति तक ने इस अभियान की प्रशंसा की है। अभियान का प्रमुख उद्देश्य खुले में शौच को खत्म करना, हर घर में शौचालय, ठोस और तरल अपशिष्ट का प्रबंधन करना, पेयजल की पर्याप्त और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना आदि है।