पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आरोप लगाया है कि अपराध पर गलतबयानी कर राजद बिहार के विकास को रोकना चाहता है।
बुधवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि साल 2000 के बाद से लेकर अब तक के 24 वर्षों में बिहार में हत्या की दर घटकर आधी रह गई है।
फिर भी राजद हाय-तौबा मचाकर बिहार की जनता को डराना व बिहार के विकास को झुठलाना व रोकना चाहता है। उन्होंने कहा कि 2001 में प्रति लाख आबादी पर हत्या की दर 4.4 के मुकाबले 2024 में यह घटकर 2.1 हो गयी है।
देश के 20 से अधिक राज्यों में क्राइम का ग्राफ बिहार से ज्यादा है। कोरोना काल के वर्ष 2021 को छोड़ दें तो पिछले छह वर्षों में हत्या के मामलों में उल्लेखनीय कमी आयी है।