खुद को सन ऑफ बिहार कहने वाले और सच तक न्यूज़ चलने वाले युटयुबर्स मनीष कश्यप को लेकर धनतेरस के दिन एक बड़ी खुशखबरी आई है. जैसे ही मनीष कश्यप के लाखों समर्थकों को यह पता चला कि मनीष कश्यप के ऊपर से NSA हटाने का कोर्ट ने फैसला दिया है वैसे ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. समर्थकों द्वारा जेल का ताला टूटेगा मनीष कश्यप छूटेगा जैसे नारे लगाए गए. इन लोगों का कहना था कि धनतेरस के दिन मनीष कश्यप को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है हम लोग उम्मीद करते हैं कि मनीष कश्यप अपना छठ पूजा हम लोगों के बीच मनाएंगे।
दूसरी और मनीष कश्यप को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे उनके समर्थकों का कहना है कि NSA हटाने के बाद से मनीष कश्यप पर कोई बड़ा मामला नहीं है जिस कारण उन्हें जेल में बंद रखा जाए. हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि मनीष कश्यप जल्द से जल्द जेल से बाहर निकले और अपने परिवार के लोगों के साथ समय बिताए. हालांकि उन लोगों ने यह दवा नहीं किया कि मनीष कश्यप छठ पूजा से पहले छूटेंगे या नहीं. उनका कहना था कि कानून का अपना एक प्रक्रिया होता है इसके अनुरूप सभी को चलना पड़ता है. मनीष कश्यप छठ पूजा से पहले आए या बाद में आए लेकिन जेल से निकलना तय है।
तमिलनाडु की मदुरै कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की जमानत अर्जी को लेकर हुई सुनवाई में बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने मनीष की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। इसके साथ ही मदुरै कोर्ट ने मनीष कश्यप के खिलाफ लगे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की धारा भी हटा दी है।
इन सूचनाओं की आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी हो गई है। मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी अपलोड कर दी है।
बता दें कि इसी साल बिहार के मजूदरों पर कथित तौर पर हमले के फर्जी वीडियो वायरल हुए थे। इन वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को पीटा जा रहा है।
आरोप लगाया गया था कि मजदूरों को पीटकर तमिलनाडु से भगाया जा रहा है। इन वायरल वीडियो को तमिलनाडु की पुलिस ने सफाई देते हुए कहा था कि ये वीडियो पुरानी घटनाओं के हैं। इनका बिहार के लोगों की पिटाई करने या उन्हें प्रदेश से भगाने जैसे दावे से कोई संबंध नहीं है।