Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज BJP से इस्तीफा देने जा रहे मनीष कश्यप, कहा- ‘मुझे गिरफ्तारी देनी पड़ेगी’, क्या है मामला?

ByKumar Aditya

मार्च 28, 2025
IMG 20250328 092056

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप आज (शुक्रवार) बीजेपी से इस्तीफा देंगे. पिछले साल उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी लेकिन अब वे नाराज हो गए हैं. हालांकि मामला राजनीति से नहीं जुड़ा है. गुरुवार (27 मार्च, 2025) की रात उन्होंने एक्स (X) पर अपना एक वीडियो बयान पोस्ट किया है. उन्होंने बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया है. वे जेल जाने की भी बात कर रहे हैं. मनीष कश्यप का यह कहना है कि एक खबर चलाने के मामले में उनके चैनल पर सारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

मनीष कश्यप ने कहा, “मैं गुड न्यूज़ देने जा रहा हूं आपको. सारण पुलिस ने मेरे चैनल के ऊपर एफआईआर की है. ये गुड न्यूज़ है आप लोगों के लिए. अभी मैंने एसपी से बात की है. मुझे गिरफ्तारी देनी पड़ेगी. मैं कल (शुक्रवार) सारण आ रहा हूं. अपनी गिरफ्तारी दूंगा. बहुत बड़ा निर्णय लूंगा. गलत है. गलत है एकदम.”

वीडियो में मनीष कश्यप ने आगे सारण पुलिस को लेकर कहा, “शराब बेचवाइए ठीक है… बालू में धांधली करवाइए ठीक है… हम लोग खबर दिखा दिए तो एकपक्षीय हो गए? महिलाओं को नंगा करके आप लोगों ने मारा है… ठीक है. कीजिए कार्रवाई. कोई दिक्कत नहीं है. देंगे गिरफ्तारी. गिरफ्तारी देने से पहले पार्टी से इस्तीफा देंगे. ताकि कोई ये ना कहे कि मनीष कश्यप बीजेपी में है इसलिए पुलिस ने उसके साथ कुछ नहीं किया.”

दिघवारा की एक खबर चलाने के मामले में एक्शन

दरअसल पूरा मामला ये है कि मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर सारण के दिघवारा की एक खबर चलाई थी. दिघवारा में होली पर हुड़दंग करने और थाने को घेरने के मामले में पुलिस ने कुछ महिलाओं को पीटा था. इसी से संबंधित वीडियो मनीष कश्यप ने अपने चैनल पर दिखाया था. इसी को लेकर पुलिस ने एक्शन लिया है. उनके चैनल के साथ कई और चैनलों के खिलाफ भी केस हुआ है. मनीष कश्यप का कहना है, “मेरे चैनल के आगे 50 लोग आकर अपना जख्म दिखा रहे हैं, महिलाओं का जांघ दिखाया जा रहा है कि पीटा गया है, हम उनको भगा दें?” मनीष कश्यप ने कई चैनलों और अखबारों का नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों ने भी खबर चलाई तो इन पर एफआईआर क्यों नहीं हुई?

मनीष कश्यप पर जिन धाराओं में केस हुआ है वो गैर जमानती हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी की सदस्यता ली थी. मनोज तिवारी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. सदस्यता के वक्त मनीष कश्यप की मां भी गईं थीं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *