बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया कोर्ट में आज यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी होनी है. मनीष कश्यप को कड़ी सुरक्षा के बीच रेल मार्ग से तमिलनाडू के मदुरई जेल से बिहार लाया गया है. पुलिस मनीष कश्यप को लेकर बेतिया पहुंच गई है. सुरक्षा घेरे में बेतिया पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के कैंपस में मनीष कश्यप को रखा गया है।
पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना में साल 2020 में यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मनीष पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह से चुनाव के दौरान मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप है. इसी मामले में आज मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में पेशी होनी है।
कोर्ट मनीष की पेशी के लिए कई बार तारिख का ऐलान किया लेकिन तमिलनाडु से उसे नहीं लाया जा सका. कई तारीख बढ़ने के बाद आज मनीष कश्यप को तमिलनाडु से बेतिया लाया गया. जहां थोड़ी देर में कोर्ट में पेशी होने वाली है. भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।