मोइनुल हक स्टेडियम के जर्जर हालत पर बिफरे मनीष कश्यप, कहा- ‘सरकार करा रही बिहार की बेइज्जती’

GridArt 20240108 082211325

बिहार के गया में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार के मोइनुल हक स्टेडियम में जिन परिस्थितयों में मैच खेला जा रहा है उसे बिहार का अपमान बताया. कहा, इस अपमान को सौ सालों तक नहीं भूला जा सकता. रणजी मैच में इस देश के बड़े-बड़े खिलाड़ी आए थे. स्टेडियम की खराबी स्थिति को उन्होंने देखा. नीतीश सरकार को कई बिंदुओं पर विफल बताया।

बिहार का अपमान हुआ हैः गया के खरखुरा में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर बीडी शर्मा के यहां आयोजित दही-चूड़ा भोज पर पहुंचे थे. मनीष कश्यप ने कहा कि सरकार मेडल लाओ- नौकरी पाओ की बात कह रही है. मोइनुल हक स्टेडियम में घुसकर बात कीजिए. बिहार का इतना बड़ा अपमान आज तक नहीं हुआ है. सरफराज खान, शिवम दुबे समेत इस देश के बड़े-बड़े खिलाड़ी रणजी खेलने पहुंचे हैं. उनकी स्थिति क्या थी, यह बताने वाली नहीं है।

“एक छोटा देश बारामूडा में यदि चले जाएं, तो वहां भी एक अच्छा स्टेडियम मिल जाएगा, लेकिन बिहार में एक स्टेडियम तक नहीं है. बिहार सरकार जानबूझकर बदनाम कराती है.”-मनीष कश्यप, यूट्यूबर

बेरोजगार युवाओं की जिंदगी नरक के समानः मनीष कश्यप ने कहा कि बिहारी युवाओं की जिंदगी नौकरी के बिना नरक के समान है. बड़ी-बड़ी कंपनियां लाई जाए, जिससे बेरोजगार को नौकरी दी जाए. बिहार सरकार ऐसा नहीं करती है, लेकिन वह शराबबंदी करती है. मनीष कश्यप ने कहा कि बेंउर जेल में 2300 बंदियों की क्षमता है, लेकिन यहां 5 हजार से ज्यादा बंदी हैं. मनीष कश्यप ने कहा कि मेरे ऊपर एनएसए लगाया गया. हम लोग ऐसा करें कि पत्रकार के ऊपर इस तरह की कार्रवाई से पूर्व कोई सोचे।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts