Manish Kashyap बिहार नहीं आएंगे, कोर्ट के आदेश के बाद भी यूट्यूबर को लेकर नहीं पहुंची चेन्नई पुलिस

manish kashyap

तमिलनाडु के मदुरई जेल में तीन महीने से बंद यूट्यूबर Manish Kashyap के बिहार आने की उम्मीद पर चेन्नई पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। सोमवार को बेतिया न्यायालय से पेशी के आदेश के बावजूद तमिलनाडु की चेन्नई पुलिस यूट्यूबर Manish Kashyap को लेकर बिहार नहीं पहुंची।

तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले की फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में Manish Kashyap चेन्नई के मदुरई जेल में बंद है। बेतिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आदेश के बावजूद Manish Kashyap को पेशी के लिए नहीं लाने पर सरकारी अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से मदुरई पुलिस के खिलाफ अवमानना का मामला बनाने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि मझौलिया के पारस पकड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में यूट्यूबर Manish Kashyap को बेतिया कोर्ट ने 26 जून को पेश होने का आदेश दिया था। इस मामले में सीजेएम के न्यायालय की ओर से चेन्नई पुलिस और मदुरई सेंट्रल कारा को निर्देशित किया गया था।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की नहीं मिली अनुमति

इसपर मदुरई जेल के अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूट्यूबर Manish Kashyap को बेतिया न्यायालय ने पेश कराने का अनुरोध किया था, जिससे कोर्ट ने इनकार कर दिया और 26 जून को हर हाल में यूट्यूबर को बिहार लाकर बेतिया में पेश कराने की बात कही थी।

29 मार्च को तमिलनाडु ले गई थी चेन्नई पुलिस

बता दें कि 17 मार्च 2023 को मझौलिया पुलिस ने इस केस में न्यायालय से कुर्की जब्ती आदेश प्राप्त किया था। कुर्की करने के लिए पुलिस पहुंची भी थी। फिर 18 मार्च को मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया था, क्‍योंकि तमिलनाडु के फर्जी वीडियो मामले में बिहार आर्थिक अपराध ईकाई की पुलिस जांच कर रही थी। इसके बाद 29 मार्च को चेन्नई पुलिस मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले गई। तब से यूट्यूबर मदुरई जेल में बंद है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.