नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ ही एनडीए के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जिसमें से टीडीपी सांसद का मंत्री बनना तय हो गया है। जानें अपडेट्स
नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में बेहद खास होगा। इस समारोह में जहां एक तरफ दुनियाभर के शीर्ष नेता शामिल होंगे, तो वहीं सफाईकर्मी, ट्रांसजेंडर, मजदूर भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 8000 मेहमान शामिल हो सकते हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित किया गया है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश भर से 10 वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट को भी विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया है। इनमें से चार महिला लोको पायलट भी है।
शपथ ग्रहण समारोह का आधिकारिक समय शाम 7.15 से 8 बजे तक का है यानी कि समारोह के 45 मिनट तक चलने की उम्मीद है। मोदी की नई कैबिनेट के लिए शपथ लेने वाले मंत्रियों को आज सुबह से सरकार की ओर से फोन आने की उम्मीद है।