अमेठी में दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या पर मांझी ने जताया दुख, कहा- जब योगी सरकार एक्शन ले तो विपक्ष विलाप ना करें

GridArt 20240907 155013388GridArt 20240907 155013388

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख़्त कदम उठाए ताकि अपराधियों में खौफ बना रहे।

‘जब योगी जी की सरकार एक्शन ले तो विलाप ना करें’
जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, “यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना चिंताजनक है। उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख़्त कदम उठाए ताकि अपराधियों में खौफ बना रहे एवं पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी व अन्य उचित राहत मुहैया कराई जाए। साथ ही विपक्ष से निवेदन है कि जब योगी जी की सरकार एक्शन ले तो विलाप ना करें।”

किराए के मकान में रहता था मृतक परिवार
बता दें कि अमेठी जिले के शिवरतनगंज क्षेत्र में एक दुस्साहिक वारदात में एक ही परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक परिवार किराए के मकान में रहता था। परिवार का मुखिया सरकारी स्कूल में शिक्षक था। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मां अहोरवा भवानी चौराहे के पास बीती देर शाम किराए के मकान में रह रहे शिक्षक सुनील कुमार (35), पत्नी पूनम भारती (33), पुत्री द्दष्टि (7) और लाडो (2) को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से जब तक आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तक तक हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस चार लोगों को सिंह पुर सीएचसी लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

whatsapp