बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी द्वारा बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म करने की मांग पर जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा ने पलटवार किया है। मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि आने वाले समय में जीतन राम मांझी का बहुत बुरा हश्र होने वाला है।
बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि शराबबंदी खत्म कराने के लिए जीतन राम मांझी जितना हाथ पैर मार रहे हैं, आने वाले समय में उनका बुरा हश्र होने वाला है। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में सभी लोग शराब नहीं पीने की शपथ ले रहे थे उस वक्त मांझी ने शराबबंदी का विरोध क्यों नहीं किया था। आज जब एनडीए में चले गए हैं तो बीजेपी का राग अलाप रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के यह कहने पर कि मणिपुर में शराबबंदी खत्म कर दी गई है तो बिहार में भी खत्म होना चाहिए, शराबबंदी के कारण गरीब परेशान हैं, इसपर मंत्री ने कहा कि यह सब मांझी का बनावटी भाषा है, जो भी गरीब लोग हैं सब शराबबंदी से खुश हैं। किसी को कोई दिक्कत नहीं है। शराबबंदी से पूरे बिहार की जनता में खुशी की लहर है। जीतन राम मांझी कुछ भी बोल लें लेकिन बिहार से शराबबंदी कानून वापस नहीं लिया जाएगा।
वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रत्नेश सदा ने कहा कि नरेंद्र मोदी से अच्छे नेता नीतीश कुमार हैं। नरेंद्र मोदी धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं और नीतीश कुमार सभी धर्म को लेकर चलते हैं। जो नीतीश कुमार ने काम किया है वह जनता को मालूम है। वहीं बीजेपी के नेता द्वारा यह कहने पर कि जेडीयू के लोग शराब पीने वाराणसी जा रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग शराब पीने और बेचने वाले लोग हैं और अपने स्वार्थ के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।