हर हाल में अपना हिस्सा लेकर रहेंगे मांझी, लिट्टी पार्टी देकर इतनी सीटों की कर दी डिमांड

GridArt 20241022 185158049GridArt 20241022 185158049

एक तरफ पटना में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन लिट्टी पार्टी आयोजित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके पिता केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जहानाबाद में 20 से अधिक सिटों की डिमांड कर एक बार फिर से बीजेपी की टेंशन को बढ़ा दिया है। मांझी ने कहा है कि इस बार वह हर हाल में अपना हिस्सा लेकर रहेंगे।

दरअसल, इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस साल के अंत तक होने वाले चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी अभी से ही अपने सहयोगियों पर दबाव बनाने लगे हैं। जीतन राम मांझी आए दिन अधिक से अधिक सीटों की डिमांड कर रहे हैं। एक तरफ जहां उनके मंत्री बेटे संतोष सुमन पटना में सहयोगी दलों को लिट्टी पार्टी दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जीतन राम मांझी कह रहे हैं कि इस बार वह अपना हिस्सा लेकर रहेंगे।

जहानाबाद के घोषी में हम पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता महासम्मेलन के मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी। एक बार फिर से एनडीए से ज्यादा से ज्यादा सीटों की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी अपना पूरा हिस्सा लेगी। अगर हमको चार रोटी है और एक ही रोटी का हिस्सा मिलता है, तो हम कोना लेकर नहीं रहेंगे बल्कि हम एक रोटी मांगेगे। अपना पूरा हिस्सा मांगेंगे। मांझी ने कहा कि 20 से ज्यादा सीट मिलेगा तब न 20 सीट जीतेंगे।

जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं और किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। विपक्ष के लोग उन पर आरोप लगाते हैं, उन्हें अपने स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने राजनीतिक में नीतीश कुमार के बेटे निशांत के आने का भी स्वागत किया है और कहा कि निशांत युवा हैं, उन्हें बिल्कुल मौका मिलना चाहिए।

वहीं प्रयागराज में हुई घटना का भी जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि योगी सरकार के द्वारा व्यवस्था अच्छी की गई थी। उसके बावजूद भी यह घटना घटी जो की दुखद है लेकिन यूपी सरकार के तरफ से व्यवस्था में कोई कमी नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में घोसी विधानसभा क्षेत्र से भी हम पार्टी के उम्मीदवार जीतकर सरकार बनाएगी।

whatsapp