Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधायकों के साथ बैठक में मांझी का फैसला, HAM NDA के साथ, मोदी जहां जाएंगे हम वहीं रहेंगे

GridArt 20230619 132701792

बिहार में सियासी हलचल के बीच जीतन राम मांझी अपने विधायकों के साथ बैठक की. इसमें दल के चार विधायक और रास्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन मौजूद रहे. बैठक में NDA और महागठबंधन दोनों में से किसका समर्थन देना है, इसपर विचार किया गया. हालांकि पहले से मांझी एनडीए के साथ हैं, लेकिन लालू यादव से ऑफर मिलेगा तो क्या करेंगे, इसपर संशय है।

जीतन राम मांझी ने बैठक में अपने चार विधायकों से चर्चा करने का बाद फैसला लिए हैं कि वे एनडीए के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा कि ‘मोदी जहां जाएंगे हम वहीं रहेंगे’. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने भी कहा कि वे एनडीए के ही साथ रहेंगे. मांझी के इस फैसले से बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय दिख रहा है।

बता दें कि हम पार्टी के पास 4 विधायक हैं, जिसमें जीतन राम मांझी के अलावे अनिल सिंह, प्रफुल मांझी और ज्योति मांझी हैं. चारों विधायक बैठक कर आपसी सहमति के बाद एनडीए में जाने का फैसला लिया. इस बैठक में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन भी मौजूद रहे।