Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में 23 से 26 नवंबर तक होगा मंजूषा महोत्सव का आयोजन

20231109 101759

23 से सैंडिस में होगा मंजूषा महोत्सव

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में 23 से 26 नवंबर तक मंजूषा महोत्सव का आयोजन होगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को डीडीसी कुमार अनुराग की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया है कि चार दिवसीय मंजूषा महोत्सव में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंजूषा की जीवंत प्रस्तुति होगी। वहां करीब 40 स्टॉल लगेंगे। मंजूषा की प्रदर्शनी लगेगी। साथ ही कार्यशाला भी होगी।

प्रखंड स्तर पर मंजूषा प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी जिलास्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें सफल आनेवाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता भी होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *