बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज वाजपेयी मुंबई से पहले गोरखपुर गये फिर अपने पैतृक गांव पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर के लिए रवाना हो गये। गांव पहुंचते ही लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जब लोगों को पता चला की मनोज वाजपेयी आए हैं तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मनोज वाजपेयी पूरी तरह देसी अंदाज में दिखे। गांव के लोगों से स्थानीय भाषा में बात करने लगे। बचपन के दोस्तों से भी मुलाकात की।
मनोज वाजपेयी इस दौरान पुरानी जीप चलाते दिखे। उनके देसी अंदाज को देखकर हर कोई हैरान था। लोगों को लग ही नहीं रहा था कि पर्दे पर दिखने वाले अभिनेता मनोज वाजपेयी है। लोगों को तो लग रहा था कि यह अपने गांव का लड़का है जो उनसे अपनी भाषा में बेहिच्चक बात कर रहे हैं। कुछ लोग हैरान इस बात को लेकर थे कि उन्होंने कभी इस अंदाज में मनोज वाजपेयी को नहीं देखा था। गांव वालों से मिलकर उनसे हाल चाल देते मनोज वाजपेयी नजर आ रहे थे।
इस दौरान मनोज वाजपेयी ने अपने बचपन के दोस्तों से मुलाकात की जो उनके साथ स्कूल में पढ़ा करते थे। उनके दोस्तों में शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. ज्ञानदेव मणि त्रिवाठी, राकेश राव, विराज सिंह, कन्हैया राव, नितेश राव हैं जिनसे मनोज वाजपेयी मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने दोस्तों से मुलाकात कर बातचीत की और पुराने दिनों की यादों में खो गये।
मनोज वाजपेयी ने वो बचपन की बातें दोस्तों से कही तो सभी हैरान रह गये। दोस्तों को भी लगा कि इतनी पुरानी बात उन्हें आज भी याद है। मनोज वाजपेयी ने वाल्मीकिनगर बराज का भी दौरा किया और वहां की सुंदर नज़ारों का आनंद उठाया। ग्रामीणों से मुलाकात कर मनोज वाजपेयी ने उनकी समस्याओं और गांव में हुए बदलाव पर चर्चा की।