अभिनेता मनोज बाजपेयी 25 दिसंबर को अपने बेतिया के गौनाहा प्रखंड स्थित गांव बेलवा पहुंचे. मनोज बाजपेयी के साथ उनका पूरा परिवार भी गांव पहुंचा है. इस बीच आज मनोज बाजपेयी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवा स्कूल पहुंचे और स्कूल के बच्चों से बात की है।
छात्रों के बीच पहुंचे मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने छात्रों से भोजपुरी में संवाद किया. छात्रों को बताया कि कुछ भी बनना असम्भव नहीं है. आप जो बने उसमें ईमानदार बने, मेहनत करें. लग्न के साथ बनने की जो इच्छा हो उसकी तैयारी करें. उसके लिए मेहनत करें. छात्र- छात्रा मनोज बाजपेयी को अपने बीच पा काफी खुश थे।
“मैं चाहता हूं कि सभी बच्चे पढ़ें और आगे बढ़ें. सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण बिहार मिशन की सराहना करता हूं. मैं अभिभावकों से भी अपील करता हूं कि प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजिए.”- मनोज बाजपेयी, बॉलीवुड एक्टर
निपुण भारत के तहत आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग
बता दें कि फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी अपने परिवार सहित गौनाहा प्रखंड के बेलवा गांव 25 दिसंबर से आये हैं. इस दौरान बेलवा बाजार में स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया. भोजपुरी में बच्चों के साथ मनोज बाजपेयी ने बात की है. मनोज बाजपेयी निपुण भारत के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।
मनोज बाजपेयी को देख छात्र उत्साहित
इस दौरान फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने जीवन के संघर्षों को भी छात्रों के बीच साझा किया. उन्होंने बेहतर शिक्षा लेने की प्रेरणा दी. इस दौरान लोगों में शिक्षा की अलख जगाने की बात कही. मिशन निपुण बिहार शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में मनोज बाजपेयी के शिरकत से छात्र काफ़ी खुश थे।
बच्चों से बतकही कार्यक्रम
बच्चों से बतकही कार्यक्रम के दौरान मनोज बाजपेयी एकदम एक आम आदमी की तरह दिख रहे थे. मनोज बाजपेयी पिछले तीन दिन से अपने गांवों के खेतों, खलिहानों, नदियों, पहाड़ों और जंगल का दीदार कर रहें है. मनोज बाजपेयी अपनी पत्नी नेहा और बेटी नायला के साथ गांव पहुंचे हैं।