मंत्री समीर सेठ ने कहा रोजगार का खुल गया है पिटारा, छोड़ दीजिए 2024 की बात

20231102 22211420231102 222114

नवादा:- बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर सेठ ने गुरुवार को कहा कि बिहार में रोजगार का पिटारा खुल गया है. नवादा पहुंचने पर राजद नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. जहां मंत्री ने पार्टी की गतिविधियों के बारे में भी नेताओं से विस्तार से जानकारी प्राप्त किया है। नवादा के सर्किट हाउस में राजद के प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा की देखरेख में मंत्री का स्वागत किया गया है। जहां मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के सभी जिला में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास हुए लोगों को धन्यवाद दिया।

 

उन्होंने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है और आगे ही बढ़ते रहेगा। मंत्री समीर सेठ ने कहा कि हम लोग लोगों की भविष्य सुधारने के लिए एक बेहतर प्रयास किये हैं। और यह प्रयास जारी रहेगा। 2024 के चुनाव के सवाल पर मंत्री ने पुरी तरह चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि पढ़ाई सबसे जरूरी चीज है।और 2024 की बात को छोड़ दीजिए अब बिहार में बाहर से अच्छे शिक्षक आकर लोगों को बेहतर शिक्षा देंगे। मंत्री ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में भी बिहार में काफी विकास हो रही है। आने वाला समय में नवादा में भी बड़े पैमाने काम होंगे. चीनी मिल के सवाल पर उन्होंने कहा कि चीनी मिल में मात्र 3 महीना का काम होता है इसलिए चीनी मिल से वह रोजगार विकसित नहीं हो सकता जो आज रोजगार बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कर कर दिखाया है।

 

उन्होंने कहा कि अभी बिहार में शिक्षा के प्रति सरकार की जो नीति थी वह साफ नीति थी और इसी साफ नीति के साथ बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी देने का काम सरकार के द्वारा किया गया है। आज इसी सिलसिला में प्रभारी मंत्री होने के नाते नवादा का दौरा किये हैं। वे कई कार्यक्रम में शिरकत किये हैं। बता दे की सर्किट हाउस में राजद विधायक विभा देवी, रजत प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा, गौतम कुमार चंद्रवंशी, महिला जिला अध्यक्ष रेनू सिंह, रामचंद्र यादव आदि राजद के कई नेता उपस्थित थे। जहां राजद की प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा के द्वारा जिले की समस्या पर मंत्री को कई आवेदन दिया गया. जहां लोगों की समस्या को दूर करने की भी बात कही गई है।

Satyavrat Singh: I am satyavrat Singh news reporter of vob from Munger Bihar.
Recent Posts
whatsapp