मनु भाकर ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज
पेरिस ओलंपिक-2024 में महिला निशानेबाज मनु भाकर ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। फाइनल में उन्होंने 221.7 का स्कोर बनाया है। ये भारत का पहला पदक है। मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गईं थी।
मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक
पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक मिल गया है। मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने फाइनल में 221.7 का स्कोर करने के साथ ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम कर लिया है।
रोइंग में मिली बड़ी सफलता
रोइंग में भारतीय एथलीट बलराज पंवार ने अपने पदक जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। बलराज पंवार ने रोइंग की रेपरेज इवेंट में दूसरा स्थान हासिल करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बलराज ओलंपिक में रोइंग की स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने भारत के चौथे रोवर बन गए हैं। अब उनका क्वार्टर फाइनल में 30 जुलाई को मैच खेला जाएगा।
Balraj Panwar🇮🇳 finishes second and Qualify for the Quarter Finals of Men's Singles Sculls 🚣#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Rowing pic.twitter.com/sUyhNTRPoz
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 28, 2024
बैडमिंटन: पीवी सिंधु की शानदार शुरुआत
भारत की स्टार शटलर और 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक-2024 में शानदार शुरुआत की है। पीवी सिंधु ने अपने पहले ग्रुप मैच में आसान जीत हासिल की। उन्होंने मालदीव की अपनी प्रतिद्वंद्वी फतिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-9, 21-6 से हराया। इस जीत के साथ पीवी सिंधु ग्रुप-M में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। केवल ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम ही राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। सिंधु का अगला मुकाबला 31 जुलाई को क्रिस्टीन कुबा से होगा और वहां जीत उन्हें नॉकआउट चरण तक आसानी से पहुंचा सकती है।
𝗣𝗲𝗿𝗳𝗲𝗰𝘁 𝘀𝘁𝗮𝗿𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗣𝗩 𝗦𝗶𝗻𝗱𝗵𝘂! 🇮🇳❤️
PV Sindhu begins her Olympic campaign in the best possible way, comfortably defeating Fathimath Abdul Razzaq in her first group stage game.#PVSindhu #PARIS2024 #Olympics pic.twitter.com/iurRDir5WH
— The Quotes (@TheQuotesLive) July 28, 2024
शूटिंग: रमिता जिंदल ने भी रचा इतिहास
शूटिंग में भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर आज शाम 3:30 बजे फाइनल मैच खेलेंगी, जहां भारत को पदक की उम्मीद है। वहीं, अब शूटिंग में भारत को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। निशानेबाज रमिता जिंदल ने धैर्य और हिम्मत का शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वह काफी समय तक टॉप-8 से बाहर चल रही थी, लेकिन अंतिम के राउंड में उन्होंने वापसी करते हुए पांचवा स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रमिता जिंदल को अपने अंतिम शॉट में कम से कम 10.3 अंक की आवश्यकता थी और उन्होंने 10.4 अंक प्राप्त कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। रमिता जिंदल अब कल दोपहर 1 बजे महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल मैच खेलती हुईं नजर आएंगी, जहां भारत को पदक जीतने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी ओर इलावेनिल का सफर क्वालीफाइंग राउंड से ही थम गया है। वह टॉप-8 से बाहर हो गईं हैं।
RAMITA JINDAL qualifies for 10M air rifle final, scheduled for 1pm tomorrow 🇮🇳#paris2024olympics #paris2024olympics #OlympicGames pic.twitter.com/jdFfMHh5YC
— HASHIM BUTT (@Hashim41659037) July 28, 2024
टेबल टेनिस में भी मिली बढ़त
टेबल टेनिस में 16वीं वरीयता प्राप्त श्रीजा अकुला ने क्रिस्टीना कालबर्ग पर सीधे सेटों में जीत हासिल कर राउंड ऑफ-32 में प्रवेश कर लिया है। श्रीजा ने 10-3 की बढ़त बनाने के बाद आखिरी सेट में 11-8 से जीत दर्ज की। श्रीजा ने काल्बर्ग को 11-4, 11-9, 11-7, 11-8 (3-0) के अंतर से हराया। श्रीजा का अब अगला मुकाबला सिंगापुर के जेंग जियान या फिर क्रोएशिया की इवाना मालोबैबिक से आज शाम में खेला जाएगा।
पहले मेडल की आस
पेरिस ओलंपिक-2024 में आज भारत को सबसे बड़ी उम्मीद महिला निशानेबाज मनु भाकर से है। भारत के करोड़ों खेल प्रशंसकों की नजर मनु भाकर पर बनी हुई है। मनु भाकर देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत सकती हैं। मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग की स्पर्धा में फाइनल मैच खेलती हुई नजर आएंगी। ये मैच शाम 3:30 बजे शुरू होगा।
7. SHOOTING 🔫
Participant:
Sandeep Singh
Arjun Babuta
Event: 10m air rifle qualification
Time: 2:45pm
Total shooters: 49Top 8 shooters to make it to the finals pic.twitter.com/GGRvyAa4B0
— frontal warfare (@Frontal_War) July 28, 2024
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.