निर्माताओं को अब टू व्‍हीलर्स के साथ देने होंगे दो हेलमेट, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने की घोषणा

IMG 2905IMG 2905
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से घोषणा की गई है कि देश में दो पहिया वाहन निर्माताओं को अपने वाहन के साथ अब से दो हेलमेट देना अनिवार्य होगा। केंद्रीय मंत्री की ओर से ऐसी घोषणा क्‍यों की गई है। घोषणा के बाद हेलमेट मैन्‍युफैक्‍चरर्स एसोसिएशन की ओर से क्‍या प्रतिक्रिया दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से घोषणा की गई है कि अब से देश में दो पहिया वाहनों को खरीदते समय हर निर्माता को दो हेलमेट देने होंगे। यह हेलमेट आईएसआई प्रमाणित होंगे और इनको देना अनिवार्य होगा। दिल्‍ली में आयोजित एक ऑटो समिट के दौरान इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री की ओर से की गई है।THMA ने दी यह प्रतिक्रिया

टू व्‍हीलर हेलमेट मैन्‍युफैक्‍चरर्स एसोसिएशन की ओर से इस घोषणा का स्‍वागत किया गया है। THMA के अध्‍यक्ष राजीव कपूर ने कहा कि यह केवल एक नियम नहीं, बल्कि देश की आवश्यकता है। जो परिवार सड़क दुर्घटनाओं में अपनों को खो चुके हैं – उनके लिए यह फैसला उम्मीद की किरण है कि अब ऐसी त्रासदियों को रोका जा सकेगा। हेलमेट निर्माता संघ ने आश्वासन दिया कि वे गुणवत्तापूर्ण आईएसआई हेलमेट के उत्पादन में वृद्धि करेंगे और देशभर में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मंत्री जी की इस पहल को सड़क सुरक्षा में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह कदम भारत में सुरक्षित और समझदारी भरी दोपहिया यात्रा के नए युग की शुरुआत करेगा।हर साल होते हैं बड़ी संख्‍या में हादसे

भारत में हर साल बड़ी संख्‍या में सड़क हादसे होते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हर साल देश में 4.80 लाख सड़क हादसे होते हैं। इन हादसों में 1.88 लाख लोगों की मौत हो जाती है। खासकर दो पहिया वाहनों से जुड़े हादसों में हर साल 69 हजार लोगों की मौत होती है। जिसमें से 50 फीसदी मौत हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं।

हेलमेट पहनने से क्‍या होता है फायदा

दो पहिया वाहन चलाते हुए अगर हेलमेट न पहना जाए तो हादसे के समय हेड इंजरी होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन अगर हेलमेट पहना हुआ हो तो हादसा होने पर भी सिर को बचाने में हेलमेट काम आता है। इसके अलावा सर्वाइकल स्‍पाइन इंजरी होने का खतरा भी कम हो जाता है। हेलमेट पहनने के कारण सिर को तो बचाया ही जा सकता है, साथ ही आंखों को तेज हवा और धूल से भी सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।

whatsapp