JDU के संपर्क में BJP के कई सांसद-विधायक, मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा दावा

GridArt 20230705 221632372

बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से लगातार बयान दिया जा रहा है कि जदयूके विधायक और एमपी उनके संपर्क में हैं तो वहीं अब जदयू के तरफ से भी इस तरह का बयान आने लगा है. जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी के कई नेता हम लोगों के संपर्क में हैं।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के कई सांसदों का टिकट कटेगा इसलिए वहां घबराहट है और सांसदों में बेचैनी है. सभी ठिकाना खोज रहे हैं. हम लोग अधिक से अधिक लोगों का समायोजन करेंगे. श्रवण कुमार का दावा है कि बीजेपी के 17 सांसद हैं और उसमें से कई का टिकट कटने वाला है. ऐसे लोग फिर से टिकट चाह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नाम नहीं बताएंगे लेकिन समय आने पर नाम भी बता दिया जाएगा. बीजेपी के कई एमपी और एमएलए हमलोगों के संपर्क में हैं. देखते रहिए बिहार में क्या खेला होता है. अभी एमपी का चुनाव है तो वहीं के आएंगे. टिकट कटने को लेकर हड़बड़ी में हैं. भाजपा को बिहार से ध्वस्त करेंगे और दिल्ली में चढ़ाई करेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.