मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में आज जिस श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। उसी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पास शराब की कई बोतलें मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मेडिकल कॉलेज के कैम्पस में स्थित गर्ल्स हॉस्टल के ठीक बगल में झाड़ियों से शराब की बोतलें मिली हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर में 500 बेड के श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। राज्य के इस 12वें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन की तैयारी भी है।छात्र-छात्राओं के रहने के लिए मेडिकल कॉलेज कैंपस में ही हॉस्टल भी बनाया गया है। उसी हॉस्टल के पास शराब की बोतलें मिली हैं।
समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी स्थित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन को लेकर पिछले कई दिनों से पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था। मेडिकल कॉलेज से करीब 2 किलोमीटर दूर से ही कॉलेज तक पहुंचने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया था। बावजूद इसके शराब की बोतलें मेडिकल कॉलेज कैम्पस में कैसे पहुंची, इस पर सवाल उठ रहे हैं।