मिड डे मिल खाने के बाद कई बच्चे बीमार, छिपकली गिरी दाल बच्चों को परोसी

GridArt 20230922 113148692

नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड में मिड डे मिल खाने के बाद दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. एक साथ कई बच्चों के बीमार होने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुहीला मध्य विद्यालय की है।

बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह गुरुवार को भी स्कूल में बच्चों को मिड डे मिल परोसा गया था. जिसे खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते 15 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. सभी को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर की शिकायत होने लगी।

एक साथ बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल में बच्चों के अभिभावक भी पहुंच गए और स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही नवादा के डीपीओ मो. मजहर आलम अस्पताल पहुंचे और हालात की जानकारी ली. प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार उमेश चंद्र ने बताया कि दाल में छिपकली गिर गई थी. जब तक इस बात की जानकारी मिली रसोइया ने बच्चों को खाना परोस दिया था. इस लापरवाही को लेकर ओ ने स्कूल के शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.