पीएम कुसुम योजना के तहत बिहार में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए कई कंपनियों ने भेजा प्रस्ताव

PM Kusum Yojana 1

बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है। पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों के लिए सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए कई कंपनियां भी तैयार हो गई हैं। इसके पहले किसानों को उनकी जमीन पर सोलर प्लांट लगाने हेतु ऋण देने के लिए कई बैंकों ने अपनी सहमति दे दी है। अब किसानों की मदद के लिए कंपनियां भी सामने आ रही हैं।

गौरतलब है कि बिहार में पीएम कुसुम योजना के तहत 1235 कृषि फीडरों के सोलराइजेशन के लिए उपकेंद्र के लगभग 5 किमी के दायरे में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए निविदा जारी की गई थी। इस बाबत जानकारी मिलने के बाद कंपनियों ने किसानों के हित में सोलर प्लांट लगाने के लिए अपने प्रस्ताव भेजने शुरू कर दिए।

प्रस्ताव भेजने वाली कंपनियों में वारी, जैक्शन, तथा गौतम सोलर प्रमुख हैं। प्रस्ताव के मुताबिक 1 मेगावाट (डीसी) सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का खर्च लगभग 4 करोड़ रुपये है। अधिक जानकारी के लिए सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक किसान कंपनियों के द्वारा जारी किए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कंपनियों के नंबर इस प्रकार हैं: वारी- 9631017079, जैक्शन- 9199061162, और गौतम सोलर- 9311762820।

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रतिनिधियों ने विद्धुत भवन में एक अहम बैठक के दौरान पहले ही किसानों को सोलर प्लांट लगाने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की अपनी सहमति दे दी थी।

सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने इस परियोजना से संबंधित व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर दे दिया है। केनरा बैंक से एस बालाजी (9102184422); बैंक ऑफ बड़ौदा से नीरज कुमार सिंह (8521615963); बैंक ऑफ महाराष्ट्र से सन्नुबसौरव पांडे (9540931311); इंडियन ओवरसीज बैंक से प्रियंका सिंह (9824664651) एवं सेंट्रल बैंक से अविनाश कुमार झा (9960407969) से उक्त परियोजना के लिए लोन लेने हेतु संपर्क कर सकते हैं।

पीएम कुसुम (फीडर सोलराइजेशन) योजना के तहत किसानों को उनकी जमीन पर सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.05 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट एवं राज्य सरकार द्वारा 45 लाख रुपये प्रति मेगावाट का अनुदान दिया जाएगा।

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने कहा कि यह खुशी के बात है कि बैंकों के बाद अब कंपनियां भी किसानों के हित में उनकी जमीन पर सोलर प्लांट लगाने के लिए आगे आ रही हैं। इससे किसानों को भी फायदा होगा, और बैंकों और कंपनियों को भी। ग्रीन एनर्जी की दिशा में बिहार मजबूती से कदम बढ़ाने की स्थिति में है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts