बिहार में बड़ा निवेश करने की तैयारी में आईटी सेक्टर की कई कंपनियां, राजधानी पटना है पहली पसंद

96805 it scetor reuters

 आईटी सेक्टर के बिग प्लेयर और स्टार्टअप कंपनियां अब बिहार की ओर देख रही हैं। जल्द ही बिहार में आईटी सेक्टर में कई बड़े निवेश देखने को मिल सकते हैं। अमेरिका के सिल्कन वैली में काम करनेवाली कई दिग्गज कंपनियां इस पर गंभीरता से विचार कर रही हैं।

अमेरिका के सिल्कन वैली में काम करनेवाली आईटी कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने तो पटना में अपना ऑफिस शुरू कर काम भी शुरू कर दिया है। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी भी बिहार आने के लिए गंभीरता से सोच रही है।

एचसीएल के दो आला अधिकारियाें ने इस संबंध में उद्योग विभाग के आला अधिकारियाें से बात भी की है। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि बहुत जल्द ही शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है।

टाइगर एनालिटिक्स ने शुरू किया अपना काम

उद्योग विभाग के आला अधिकारी ने बताया कि टाइगर एनालिटिक्स ने पटना में अपना दफ्तर खोल काम शुरू कर दिया है। भारत में यह कंपनी चेन्नई से ऑपरेट करती है।

एआई और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी में बिहारी मूल के काफी आईटी प्रोफेशनल काम करते हैं। इस कंपनी को उद्योग विभाग द्वारा राजधानी के फ्रेजर रोड स्थित बीएसएफसी भवन में एक फ्लोर उपलब्ध कराया गया है।

एचसीएल अधिकारियों ने उद्योग महकमे से की बात

एचसीएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अभय चतुर्वेदी और थिमनैया ने दिल्ली में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक के साथ बिहार में अपना सेंटर खोलने पर बात की है। इसे काफी सकारात्मक माना जा रहा। उद्योग विभाग के निदेशक उद्योग भी इस मौके पर मौजूद थे।

उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन पर सब्सिडी देगी सरकार

उद्योग विभाग के साथ आईटी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियों ने बात की है। उद्योग विभाग के आला अधिकारी का कहना है कि बिहार में आईटी कंपनियों के लिए यह फायदा है कि सरकार की नीति के तहत उन्हें पटना में काम करने की जगह भी उपलब्ध करायी जा रही है।

बियाडा राज्य में विभिन्न उद्याेगों के लिए जमीन उपलबध कराता है। यह सुविधा अब आईटी क्षेत्र के लिए भी उपलब्ध हो गयी है। इसके अतिरिक्त ओद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी इस सेक्टर को उपलब्ध होगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.