बिहार के खगड़िया में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए हैं. जिले के परबत्ता थाना इलाके के सलारपुर गांव में बीती रात भीषण अगलगी की घटना सामने आई है. इस हादसे में तीन घर के जलने के साथ ही आग के कारण पांच बकरी की भी झुलसने से जान चली गयी है. वहीं घर में रखा सारा समान भी जलकर खाख हो गया है. आग लगने की घटना के बाद इसे बुझाने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मची रही।
समय रहते आग पर पाया गया काबू: बता दें कि काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया. हलांकी आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं समय रहते गांव वालों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो इसकी चपेट में आने से कई घर जलकर राख हो सकते थे. आसपास के लोगों ने पास के घरों के छत पर चढ़कर झोपड़ियों पर पानी फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार: घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. आग की वजह से लोगों की तीन झोपड़ी और 5 मवेशी जलकर खाख हो गए हैं. गौरतलब हो कि ठंड के दिनों में लोग घर में आग जलाते हैं, जिससे कई बार घर में भीषण आग भी लग जाती है. हालांकि अभी आग लगने के कारण का पता लगया जा रहा है।