Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी यादव की कई यात्रा अब तक रही अधूरी, क्या जन विश्वास यात्रा अपने मुकाम तक पहुंच पाएगी?

GridArt 20240218 160738609

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से यात्रा की सियासत दिखने वाली है. लोकसभा चुनाव में व्यापक जन समर्थन के लिए तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के जरिये जनता के बीच जाकर अपने 17 महीने के अंदर जो काम हुए उसे जनता के बीच जाकर बताने का काम करेंगे. लेकिन साथ ही यह भी देखना होगा कि यात्रा के बीचों-बीच कही फिर आपका कोई जरूरी काम ना निकाल आए और यह यात्रा भी पिछली यात्राओं की तरह अधूरी न रह गई थी।

तेजस्वी का बिहार दौरा: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों बदल गई है. नीतीश कुमार से अलग होने के बाद तेजस्वी यादव जनता की अदालत में जाने की तैयारी कर रहे हैं. तेजस्वी अगले 1 हफ्ते तक बिहार दौरे पर रहेंगे. 20 फरवरी से तेजस्वी जन विश्वास यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर तेजस्वी यादव बिहार के 32 जिलों का दौरा और सभा करेंगे. तेजस्वी यादव इससे पहले कई यात्रा कर चुके हैं लेकिन यात्रा को मुकाम तक नहीं पहुंचा सका।

“हम 17 साल बनाम 17 महीने के एजेंडा को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया उन उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जाने का काम करेंगे. 20 फरवरी से यात्रा की शुरुआत हो रही है. 17 महीने के अंदर जो काम हुए उसे जनता के बीच जाकर बताने का काम करेंगे.” – एजाज अहमद, राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता

यात्रा पर भाजपा ने सवाल खड़े किये: 23 फरवरी 2020 से तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत की थी, लेकिन यात्रा अधूरी रह गई. कोरोना संक्रमण के वजह से यात्रा को स्थगित करनी पड़ी. इससे पहले भी तेजस्वी यादव या कई यात्रा पर निकले थे, लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी. एक बार फिर तेजस्वी जान विश्वास यात्रा पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर सियासत शुरू हो गई है. उनके प्रस्तावित यात्रा को लेकर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं।

“तेजस्वी यादव कोई भी काम पूरा नहीं करते उनका हर काम अधूरा रह जाता है. पढ़ाई भी शुरू की लेकिन आठवीं पास करके छोड़ दिया. उन्होंने कई यात्रा की लेकिन वह अधूरा ही रह गया. जन विश्वास यात्रा भी पूरा नहीं होगा.” -अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

तेजस्वी यादव की प्रमुख यात्राओं पर एक नजर

  • बेटी बचाओ साइकिल मार्च – जुलाई 2018
  • संविधान बचाओ न्याय यात्रा – अक्टूबर 2018
  • बेरोजगारी हटाओ यात्रा – फरवरी 2020
  • जन विश्वास यात्रा – 20 फरवरी 2024 (प्रस्तावित)

जन विश्वास यात्रा पर सियासी दलों की नजर : बिहार के सियासी इतिहास पर नजर डालें तो विभिन्न यात्राओं का एक लंबा इतिहास रहा है और कई बार यात्राओं के जरिए ही नेताओं ने सत्ता तक अपनी पहुंच बनाई है. ऐसे में तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर भी बिहार के सियासी दलों की नजर है. इस के साथ ही इस बात पर भी सबका ध्यान है कि तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा को मुकाम तक पहुंचा पाते हैं या नहीं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading