Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राज्यपाल, सीएम एवं डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने स्व.अरूण जेटली को दी श्रद्धांजलि..

GridArt 20231228 134807418 jpg

पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व॰ अरूण जेटली की जयंती के अवसर पर पटना के कंकड़बाग में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर,सीएम नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई गणमान्य ने स्व. अरूण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन किया गया तथा भजन व गीत प्रस्तुत किए गए। इस दौरान बिहार गीत की प्रस्तुति भी हुई।इस अवसर पर जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झापरिवहनमंत्री शीला कुमारी, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० अरूण जेटली जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू की बैठक पहले से दिल्ली में तय है। यह सामान्य बैठक है। हर वर्ष हमलोग इस तरह की बैठक करते हैं।