BPSC-TRE परीक्षा के दौरान कई मुन्ना भाई गिरफ्तार,कैरियर पर लगा ग्रहण..
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)द्वारा आयोजित दूसरे चरण की शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा चल रही है.यह परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू हुई है और आगामी 15 दिसंबर तक चलेगी.इस बीच परीक्षा को दौरान कदाचार की कोशिश कई अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही है.कई मुन्ना भाई भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जो दूसरे की जगह परीक्षा देने के लिए पहुंच रहे हैं पर बीपीएससी की सतर्कता की वजह से वे पकड़े भी जा रहे हैं .इस कड़ी में परीक्षा के दूसरे दिन कुल चार मुन्नाभाई को पकड़ा गया है.इन्हें परीक्षा से बाहर करने के साथ ही इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन चार मुन्ना भाई को पकड़ा गया है.बीपीएससी सचिव रवि भूषण ने कहा कि कुल चार मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है.इसमें दरभंगा से दो तथा सहरसा एवं औरंगाबाद से एक-एक परीक्षार्थी है.इन्हें परीक्षा से बहिष्कृत करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.उन्होने सभी अभ्यर्थियों को सावधान किया है कि वे किसी भी तरह के कदाचार की कोशिश न करें क्योंकि ऐसा करने पर उनके खिलाफ कई लेबल पर कार्रवाई होगी और उनका कैरियर चौपट हो जायेगा।
बतात चलें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को बीपीएससी ने मौसम की खराबी को देखते हुए परीक्षा के समय में बदलाव किया था और दोपहर 12.30 की परीक्षा 2.30 से ली थी पर आज तीसरे दिन की परीक्षा पूर्व निर्धारित 12.30 बजे से ही होगी.इसलिए जरूरी है कि अभ्यर्थी निर्धारित समय से पहले ही पहुंच जायें ताकि उन्हें परीक्षा से वंचित न होना पड़े.पहले दो दिन की परीक्षा में कई अभ्यर्थी विभिन्न वजहों से परीक्षा सं वंचित रह गये थे।
वहीं परीक्षा के दूसरे दिन सीतामढ़ी के एक परीक्षा केन्द्र के मैथ विषय की परीक्षा कैंसल कर दी गयी है और ये परीक्षा 15 दिसंबर को होगी,क्योंकि इस परीक्षा केन्द्र पर मैथ के प्रश्नपत्र कम पड़ गये थे जिसकी वजह से परीक्षरर्थियों ने हंगामा किया था और बाद में बीपीएससी ने इस परीक्षा को कैंसल कर नई तिथि में कराने की घोषणा की थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.