बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्णिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा के.नगर थाना क्षेत्र के बहेलिया स्थान के पास हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर एक ऑटो से टकरा गई। हादसे में मृतक की पहचान धमदाहा निवासी लालजी शर्मा के रूप में हुई है। घायलों में भाजपा नेता धमदाहा निवासी महाकांत झा (52) और उनकी पत्नी वंदना झा (45), धमदाहा निवासी गुलाब साहनी के बेटे विपिन साहनी, गुलाबबाग लकड़ी पट्टी निवासी शंकर शर्मा, मुस्कान कुमारी और आकांक्षा कुमारी शामिल हैं।
वहीं, इस घटना में घायल भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कार्पियो सामने से आ रही थी और अचानक अनियंत्रित हो गई। इसने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऑटो में सवार कई लोग ऑटो के नीचे दब गए थे।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पूर्णिया GMCH में भर्ती कराया। भाजपा नेता दंपति को गंभीर हालत के कारण उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और स्कार्पियो चालक की तलाश में जुटी है।