Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, सचिव समेत कई लोगों का हुआ सम्मान, WJAI क्रिकेट टीम ने किया सम्मान

ByLuv Kush

फरवरी 21, 2025
IMG 1248

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार क्रिकेट टीम के द्वारा गुरुवार को पटना यूथ हॉस्टल सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि “पिक्कू”, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, WJAI के क्रिकेट कोच ज्योति कुमार, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं कमेंटेटर सुरेश कुमार मिश्रा पिंकू, श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव प्रेम कुमार को सम्मानित किया गया।

IMG 20250221 WA0010

समारोह के आरंभ में WJAI बिहार प्रदेश के सचिव राजू नारायण पाठक ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी अतिथियों को गुलदस्ता, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कौशल ने WJAI और WJSA के कार्यकलापों के बारे में बताते हुए कहा कि संस्था पत्रकारों के हित के लिए बनाई गई है और उन्हीं के मान-सम्मान के लिए कार्य कर रही है। हमारा मकसद सच्ची सूचनाओं को जनमानस तक पहुंचना है। हमें हमेशा यह ध्यान रखना होगा कि हम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाहर न जाएं। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से अपने को तनावमुक्त और फिट रखने के लिए WJAI ने अपनी टीम बनाई है जो समय समय पर खेल का आयोजन करेगी।

IMG 20250221 WA0006

एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि “पिक्कू” ने कहा कि खेल व्यक्ति को तनावमुक्त करता है और हमें फिट रहने में मदद करता है। उन्होंने बिहार के सचिव और समारोह के आयोजक राजू नारायण पाठक की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक कुशल संगठनकर्ता हैं और अपनी टीम के साथ WJAI को भी मजबूत बनाने का काम करेंगे। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रेम कुमार ने WJAI की तारीफ करते हुए कहा कि जब संगठन का नेतृत्व कुशल हो तो सदस्यों का मनोबल भी बढ़ा रहता है। हम भी आपके साथ ऐसी ही खेल प्रतियोगिता कराएंगे।

IMG 20250221 WA0011

WJAI के कोच ज्योति कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम पर जितनी मेहनत करनी चाहिए उतना नहीं कर पाए थे, लेकिन भविष्य में उनकी टीम नंबर वन होगी। राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी अकबर इमाम ने कहा कि हमलोग अपना योगदान करने के लिए शत प्रतिशत तत्पर है। समारोह का बेहतरीन संचालन पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंट्रेटर सुरेश मिश्रा पिंकू ने किया।

IMG 20250221 WA0012

आयोजक और WJAI के प्रदेश सचिव राजू नारायण पाठक ने कहा कि विगत दिनों जो क्रिकेट मैच हुआ था उसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले लोगों को उन्होंने सम्मानित किया है और भविष्य में वह WJAI की एक बहुत ही मजबूत टीम खड़ा करने की और अग्रसर है। समारोह में WJAI के प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. कादिर खान, जैकी शर्मा, नीरज कुमार, पंकज कुमार और रविकांत कुमार मौजूद रहे। साथ ही साथ पटना जिला के सचिव विपिन सिंह संयुक्त सचिव शुभम कुमार सहित WJAI के कई पत्रकार भी मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *