जदयू में शामिल हुए कई सेवानिवृत्त अधिकारी
पटना: वरिष्ठ नेत्री देवजानी मित्रा सहित विभिन्न जिलों से आए सेवानिवृत्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जदयू का दामन थामा। पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पर्ची देकर सभी को प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत 19 वर्षों में महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ बिहार की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किया है। इससे बिहार की जमीनी तस्वीर बदली है। वहीं, नीतीश कुमार के प्रति आम जनता का विश्वास भी बढ़ा है। मौके पर विधानपार्षद ललन कुमार सर्राफ, प्रदेश महासचिव चंदन सिंह, वासुदेव कुशवाहा, पूर्व प्रदेश महासचिव संजय कुमार गिरी और राधेश्याम सिंह मिर्जापुरी मौजूद थे। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने वालों में ई. आलोक चंद्र गौतम, मुखिया कमल चौधरी, डॉ. केसी कुमार, पंकज कुमार, खुर्शीद अनवर, प्रो.नीतीश वर्धन, प्रो. जयशंकर प्रसाद, हर्षित कुमार सिंह, डॉ. फतेह उल्लाह कादरी, रामबाबू दास, महेश सिंह, गीतांजलि देवी, मुकेश कुमार, जुली देवी, मुन्ना कुमार, अनिल चौधरी, दीपक कुमार, संजय राम, विकास कुमार और मनीष कुमार आदि शामिल हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.