Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नेपाल में बारिश के चलते उफान पर बिहार की कई नदियां, सीतामढ़ी में दो जगहों पर बहा डायवर्सन

GridArt 20240627 173353071 jpg

पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार से होकर गुजरने वाली कई नदियां उफान पर हैं. ऐसे में एक बार फिर से लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है. भारत नेपाल सीमा से सटे बैरगनिया प्रखंड से पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण को जोड़ने वाली फुलवरिया नदी भी उफान पर है. ऐसे में इसपर बना डायवर्सन टूट गया है जिसके कारण आवागमन बंद हो गया है. वहीं आरसीसी पुल पर बना डायवर्सन भी बह गया है।

तीन जिलों से जोड़ता है फुलवरिया घाट का डायवर्सन: सीतामढ़ी पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण को जोड़ने वाली फुलवरिया घाट के डायवर्सन के टूट जाने से जहां आवागमन बंद हो गया है, वहीं लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अब लोगों को मुजफ्फरपुर के रास्ते पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जाना होगा. हालांकि सरकार ने नदी पर पुल बनाने को लेकर 4 वर्ष पूर्व ही निविदा निाकला था।

आज तक नहीं बना पुल: निविदा में सफल ठेकेदार के द्वारा अब तक पुल का निर्माण नहीं किया गया है, जिसके कारण लोगों को डायवर्सन के सहारे ही सीतामढ़ी से पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जाना पड़ता था. हालांकि फुलवरिया घाट से पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जाने पर करीब 30 से 40 किलोमीटर दूरी कम हो जाती है।

पानी के दबाव से टूटा डायवर्सन: पड़ोसी देश नेपाल और सीतामढ़ी जिले में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण पानी के दबाव से डायवर्सन के टूट जाने से लोगों को अब दूसरे मार्ग से पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जाना पड़ेगा. इसको लेकर लोगों में आक्रोश भी है. इधर भारत नेपाल की सीमा सोनबरसा के जिम नदी पर बने आरसीसी पुल का डायवर्सन टूट गया जिससे डेढ़ दर्जन गांव का सीधा संपर्क टूट गया है. पानी के तेज-बहन के कारण डायवर्सन पानी में बह गया. अब लोगों को दूसरे रास्ते से 5 से 6 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर अपने घर जाना पड़ रहा है।