G20 समिट के कारण कई रास्ते बंद, कैसे पहुंचे नई-पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन?

GridArt 20230907 114425120

नई दिल्ली के G20 समिट के मद्दनेजर पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। G20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आने वाले हैं। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यही कारण है कि राजधानी दिल्ली के कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है। हालांकि कई अन्य रास्ते खुले हुए हैं। लोगों के बीच यह सवाल भी है कि अगर उन्हें रेलवे स्टेशन तक जाना हो तो आखिर उनके पास क्या विकल्प हैं। अगर आप  G20 समिट के दौरान यानी 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी कर बताया है कि आखिर किन मार्गों की सहायता से यात्री रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। हालांकि मेट्रो सेवा जारी रहेगी। ऐसे में आप मेट्रो की भी मदद ले सकते हैं।

कैसे पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

  • दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए धौला कुआं-रिंग रोड-नारायणा फ्लाइओवर-मायापुरी चौक-कीर्ति नगर मेन रोड-शादीपुर फ्लाईओवर-पटेल रोड (मेन मथुरा मार्ग) से आने वाले लोग पूसा-पूसा रोड -दयाल चौक-पंचकुइयां रोड-आउटर सर्कल कनॉट प्लेस-पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड-भवभूति मार्ग लें।
  • उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए युधिष्ठिर सेतु-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी फ्लाईओवर से आने वाले लोग  झंडेवालान-डीबी गुप्ता रोड-शीला सिनेमा रोड-पहाड़गंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन रूट लें।

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचे

  • दक्षिणी दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए धौला कुआं फ्लाईओवर-रिंग रोड-एम्स चौक-बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु-लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड-लोधी रोड-नीला गुम्बद-हजरत निजामुद्दीन मार्ग-निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन मार्ग लें।
  • पूर्वी दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)-निजामुद्दीन एंट्री-II रोड मार्ग लें।
  • पश्चिमी दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए पंजाबी बाग जंक्शन -महात्मा गांधी रोड (रिंग रोड)-राजा गार्डन चौक-नारायणा फ्लाईओवर-धौला कुआं फ्लाईओवर-रिंग रोड-एम्स चौक-बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु-लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड-लोधी रोड-नीला गुंबद-हजरत निजामुद्दीन मार्ग का प्रयोग करें।
  • उत्तरी दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए मुकरबा चौक-डॉ केबी हेडगेवार मार्ग (बाहरी रिंग रोड)-मजनू का टीला-चंदगी राम अखाड़ा-रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायां लूप-जीटी रोड-शास्त्री पार्क-पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)-निजामुद्दीन एंट्री-II रोड का इस्तेमाल करें।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

  • दक्षिण और पूर्वी दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड-युधिष्‍ठर सेतु-आईएसबीटी कश्मीरी गेट-लोथियन रोड-छत्ता रेल-एसपी मुखर्जी मार्ग-कौरिया ब्रिज का रूट लें।
  • पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए पंजाबी बाग जंक्शन-रोहतक रोड -रानी झांसी फ्लाईओवर-लोथियन रोड-छत्ता रेल-कौरिया ब्रिज रोड का रूट लें।
Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts