Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

G20 के कारण दिल्ली के कई रास्ते बंद, IGI एयरपोर्ट के टी1 जाने का ये है बेस्ट रूट

ByKumar Aditya

सितम्बर 10, 2023
GridArt 20230910 105710183 scaled

नई दिल्ली में आयोजित G20 समिट का आज दूसरा दिन है। जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देजनर 9 सितंबर को सभी राष्ट्राध्यक्षों ने एकसाथ बैठक की। विदेशी मेहमानों आज राजघाट जाने वाले हैं और वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर पहुंचे हैं। दिल्ली में इन दिनों कई देशों को राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हुए हैं। ऐसे में दिल्ली के कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप दिल्ली IGI एयरपोर्ट जाने या वहां से आने वाले हैं तो आपको रूट्स की जानकारी जरूर होनी चाहिए।

दिल्ली IGI एयरपोर्ट पहुंचने का सड़क मार्ग

  • नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से अगर आप Delhi IGI T1 जाना चाहते तो आप मोतीबाग- संजय टी प्वाइंट, उलान बातर मार्ग होते हुए Delhi IGI T1 पहुंच सकते हैं।
  • गुरुग्राम से अगर आप Delhi IGI T1 जाने वाले हैं तो आपको सबसे पहले NH48 से रावगजराज सिंह मार्ग जाना होगा। इसके बाद पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम रोड होते हुए UER 2- सर्विस रोड NH 48-T3 Terminal-सर्विस रोड NH 48-संजय टी प्वाइंट-उलान बतर मार्ग जाना होगा जिसके बाद आप अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे।
  • पश्चिमी दिल्ली से अगर आप Delhi IGI T1 पर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको पंजाबी बाग चौक से रिंग रोड जाना होगा। इसके बाद राजा गार्डन चौक होते हुए नजफगढ़ रोड पहुंचे जिसके बाद पंखा रोड-डाबरी-द्वारका रोड-रोड नंबर 224-डाबरी-गुरुग्राम रोड-Sector 22-द्वारका रोड-UER 2-सर्विस रोड NH 48- T3 Terminal रोड-उलान बातर मार्ग-IGI T1 Terminal रूट होते हुए एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।
  • द्वारका से Delhi IGI T1 जाने के लिए आपको द्वारका सेक्टर 22 रोड से UER 2 जाना होगा। इसके बाद सर्विस रोड NH48 होते हुए T3 Terminal रोड पहुंचे। यहां से सर्विस रोड NH48-संजय टी प्वाइंट-उलान बातर मार्ग-IGI T1 Terminal रूट से होते हुए एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।
  • उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से अगर आप Delhi IGI T1 जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको पहले ISBT Kashmiri gate जाना होगा। इसके बाद रानी झांसी फ्लाइओवर होते हुए रोहतक रोड जाएं। इसके बाद राजा गार्डन-पंखा रोड़ द्वारका रोड, डाबरी गुरुग्राम रोड, Sector 22 रोड, UER 2, सर्विस रोड NH 48, T3 Terminal रोड, उलान बातर मार्ग होते हुए एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading