पटना में 15 अगस्त को कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

GridArt 20230813 102931121

स्वतंत्रता दिवस पर काफी संख्या में लोग पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचते हैं. वहीं झांकियां को देखने के लिए भी लोगों की काफी भीड़ होती है, जिसको देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान राजधानी के कई रास्ते बंद रहेंगे. 15 अगस्त के दिन लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

एसएसपी ने बताया है कि एग्जीबिशन रोड से गांधी मैदान की ओर जाने पर रोक रहेगी. कोतवाली से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे. वहीं, फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक का रास्ता बंद रहेगा. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।

आम गाड़ियों के लिए फ्रेजर रोड से डाकबंगला चौक, जेपी गोलंबर होते हुए गांधी मैदान की ओर रास्ता बंद रहेगा. जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट और गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैंक में वाहनों के आने पर रोक रहेगी।

आम लोग अपनी गाड़ियों को फ्रेजर रोड से पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा से पूर्व की ओर भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी, उसके बाद नाला रोड की ओर से ले जा सकते हैं. वहीं, भोल्टास मोड़ से उत्तर की तरफ जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग, बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाइन चौराहे तक जा सकते हैं।

15 अगस्त के दिन होने वाली भीड़ को देखते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. गांधी मैदान के चारों तरफ पुलिस बल मौजूद रहेंगे. वहीं गांधी मैदान के अंदर भी पुलिस बल मौजूद रहेंगे और सभी गेटों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.