राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर के बीच G20 समिट का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत राजधानी दिल्ली में सुरक्षा को और भी अधिक बढ़ा दिया गया है क्योंकि कई देशों को राष्ट्राध्यक्ष इस समिट में भाग लेने के लिए भारत आने वाले हैं। ऐसे में कई रास्तों को बंद भी रखा जाएगा। ऐसे में रेलवे स्टेशन हो या फिर एयरपोर्ट तक कैसे पहुंचना है लोगों को इस बाबत जानकारी होनी चाहिए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बाबत जानकारी साझा करते हुए बताया है कि आखिर कैसे लोग एयरपोर्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। वैसे तो मेट्रो के जरिए इन स्थानों तक पहुंचा जा सकता है। लेकिन अगर आप सड़क मार्ग से जा रहे हैं तो हम आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट टी1 तक कैसे पहुंचे
- नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से टी1 तक जाने के लिए एम्स चौक-रिंग रोड-मोती बाग चौक-आरटीआर मार्ग- संजय टी प्वाइंट- उलान बातर मार्ग-टी1 टर्मिनल पहुंचे सकते हैं।
- गुरुग्राम से टी1 जाने के लिए एनएच 48-रावगजराज सिंह मार्ग-पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड- यूईआर 2- सर्विस रोड एनएच 48-टी3 टर्मिनल-सर्विस रोड एनएच 48-संजय टी प्वाइंट-उलान बतर मार्ग- टी1 टर्मिनल का रूट लें।
- पश्चिमी दिल्ली से टी1 पहुंचने के लिए पंजाबी बाग चौक-रिंगरोड- राजा गार्डन चौक- नजफगढ़ रोड-पंखा रोड-डाबरी-द्वारका रोड- रोड नंबर 224- डाबरी-गुरुग्राम रोड-सेक्टर 22- द्वारका रोड-यूईआर 2-सर्विस रोड एनएनच 48- टी3 टर्मिनल रोड- उलान बातर मार्ग-टी1 टर्मिनल रूट लें।
- द्वारका से एयरपोर्ट टी1 पहुंचने के लिए द्वारका सेक्टर 22 रोड- यूईआर 2- सर्विस रोड एनएच 48- टी3 टर्मिनल रोड- सर्विस रोड एनएनच 48- संजय टी प्वाइंट- उलान बातर मार्ग- टर्मिनल टी 1 का रूट लें।
- उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से एयरपोर्ट टी 1 जाने के लिए आईएसबीटी कश्मीरी गेट-रानी झांसी फ्लाइओवर- रोहतक रोड- रिंग रोड- राजा गार्डन- पंखा रोड़ द्वारका रोड- डाबरी गुरुग्राम रोड-सेक्टर 22 रोड- यूईआर 2- सर्विस रोड एनएनच 48- टी3 टर्मिनल रोड- उलान बातर मार्ग- टी1 टर्मिनल का रूट लें।