बेतिया के स्कूल में उमस भरी गर्मी से बेहोश हुए कई छात्र, GMCH में कराया गया भर्ती

GridArt 20240718 171509030

बिहार के अधिकतर हिस्सों में जहां बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है वहीं गर्मी और उमस से भी लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. बेतिया के बैरिया प्रखंड में भी भयंकर गर्मी और उमस का असर देखने को मिल रहा है. यहां बैरिया प्रखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैरिया बाजार में उमस भरी गर्मी के कारण करीब 15 छात्र बेहोश हो गये।

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गयाः जानकारी के मुताबिक सुबह के करीब साढ़े 10 बजे उमस भरी गर्मी के कारण एक-एक कर करीब 15 छात्र बेहोश गये. छात्रों को बेहोश होते देख शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी बच्चों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

“सुबह 10:30 की बजे कई बच्चे क्लास में ही अचानक बेहोश हो गए. गर्मी बहुत थी. उमस के कारण बच्चे बेहोश होने लगे. जिस कारण हम इन्हें इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेकर आए. कुछ बच्चे स्कूल में सही हो गए तो उन्हें घर भेज दिया गया और बाकी बच्चों को अस्पताल लाया गया.” शिक्षक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बैरिया बाजार

सभी छात्र खतरे से बाहरः जिन बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब थी उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में पांच छात्राओं का भी इलाज चल रहा है. गनीमत की बात ये है कि इलाज के बाद सभी छात्र पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और खतरे से बाहर हैं।

“गर्मी के कारण बच्चे बेहोश हुए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. कुछ बच्चे खाना खाकर घर से नहीं आए थे जिस कारण से वह बेहोश हो गए. मैं खुद बच्चों को देखने आया हूं और अब मैं स्कूल जा रहा हूं.” रजनीकांत प्रवीण, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.