भागलपुर। कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने कमोबेश हर रेलखंड पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों का फेरा घटा दिया है। रेल अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के दौरान ट्रेनें ज्यादा विलंब न हो और यात्रियों की परेशानी कम हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है। कई ट्रेनें फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। ट्रेनों के रद्द होने और फेरे घटाए जाने के कारण चल रही दूसरी ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। आरक्षण मिलना मुश्किल हो रहा है तो जेनरल बोगियों में सीट के लिए मारामारी हो रही है।
भागलपुर होकर चलने वाली मालदा-नई दिल्ली-मालदा न्यू फरक्का एक्सप्रेस को 27 फरवरी तक रद्द किया गया है। वहीं गरीब रथ एक्सप्रेस का 9 जनवरी तक सप्ताह में एक दिन फेरा घटा दिया गया है। इन दोनों ट्रेनों के परिचालन में बदलाव से अभी मुख्य रूप से विक्रमशिला एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस पर दबाव बढ़ गया है। आरक्षित श्रेणी में अगले दस-बारह दिनों तक टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। विक्रमशिला एक्सप्रेस की रवानगी के समय में जेनरल बोगियों में सीट लेने के लिए यात्रियों को लाइन लगानी पड़ती है। कुछ दिन पहले त्योहार के बाद यात्रियों की भीड़ बढ़ी थी। ट्रेन रद्द होने के कारण यात्री अपना टिकट रद्द कराकर दूसरी ट्रेन में टिकट ले रहे हैं, जिसमें दिक्कतें आ रही हैं। गुरुवार को रेलवे के पीआरएस में दिल्ली का टिकट लेने आए पुनसिया के मुकेश ने बताया कि छठ के बाद कुछ काम से रुके थे। गरीब रथ में 12 दिसंबर का टिकट था। रद्द कराकर विक्रमिशला एक्सप्रेस में लिया है। टिकट अभी वेटिंग है। इसी तरह कोढ़ा लोदीपुर के सिकंदर ने बताया कि उनकी यात्रा 19 दिसंबर को गरीब रथ एक्सप्रेस में थी। लेकिन ट्रेन रद्द हो गई है, इसलिए अब दूसरी ट्रेन में आरक्षण कराने आए हैं।
किऊल में भी यात्रियों की परेशानी बढ़ी
किऊल में बड़ी संख्या में यात्री अपनी ट्रेन बदलते हैं और यहां से यात्रा प्रारंभ भी करते हैं। किऊल होकर चलने वाली गया-जमालपुर पैसेंजर, किऊल-गया पैसेंजर और मौर्या एक्सप्रेस भी रद्द है। मौर्या एक्सप्रेस गोरखपुर से संबलपुर तक जाती है। इस ट्रेन के यात्रियों को अब वैकल्पिक ट्रेनों में दोबारा आरक्षण कराना पड़ रहा है। वहीं मिथिला एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
सहरसा पंजाब व हरियाणा जाने वालों की परेशानी बढ़ी
कोहरे के कारण रोज चलने वाली पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर अप डाउन जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द है। सहरसा होकर अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन तीन दिसंबर 2024 से 2 मार्च 2025 तक रद्द है।
कटिहार ट्रेनें हो रहीं विलंब
कटिहार होकर चलने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से लेट चल रही है। हालांकि सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि कुहासे के कारण से परिचालन में ज्यादा बाधा उत्पन्न नहीं हो रही है। लंबी दूरी की सभी ट्रेन समय पर कटिहार पहुंच रही है।
खगड़िया कई ट्रेनें रद्द
कोहरे में एहतियातन कई ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। खगड़िया रूट पर महानंदा ट्रेन सहित डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, जनसेवा सहित कई ट्रेनें मार्च तक रद्द की गई हैं। यात्रियों के लिए ट्रेनों की संख्या कम हो गई है।
यात्रियों की भीड़ पर लगातार नजर है। आमतौर पर विक्रमशिला एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में प्राय भीड़ होती है। कोहरे के मद्देनजर सुरक्षित और समयबद्ध परिचालन के लिए कुछ ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
– एस. भट्टाचार्य, सीनियर डीसीएम