भागलपुर से चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें डायवर्ट
विभिन्न रेलखंड पर कार्य होने की वजह से भागलपुर जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है।
भागलपुर से चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें डायवर्ट https://t.co/DzTd2QTGMo pic.twitter.com/aMLA5R1fS7
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 20, 2023
रेलवे यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए छपरा जंक्शन का यार्ड रिमॉडलिंग काम कर रहा है। इसके पूरा हो जाने के बाद रेललाइन की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को इंतजार नहीं करना होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नए प्लेटफॉर्म चालू हो जाएंगे। रिमॉडलिंग और एनआई कार्य के चलते अगले कुछ दिनों तक छपरा रूट से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
छपरा और गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण, दोहरीकरण और छपरा यार्ड के कार्य, प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 19 दिसंबर से आठ जनवरी तक ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने भी नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को देखते हुए ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस को 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है। ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर की जगह मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज-पनिया हवा-गोरखपुर होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल को 24 दिसंबर तक न्यू बोंगईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.