बिहार में जननायक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन रद्द, भारी बारिश के कारण रद्द हुई ट्रेनें

train cancelled5 e1689007177670

भारी बारिश के चलते रेलवे को जननायक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। उत्तरी रेलवे का कहना है कि देश में हो रही भारिश से कई ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश हो रही है। जिससे ट्रेन सेवाओं में देरी हो रही है। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है।

रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी आ जाने के कारण सुरक्षा की नजर से निम्नालिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सूचना भी जारी की है।

1. दिनांक 10 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

2. दिनांक 10 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

3. दिनांक 10 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

4. दिनांक 10 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 गंगा सतलूज एक्सप्रेस का अमृतसर के बजाए लक्सर से खुलेगी ।

5. दिनांक 10 जुलाई को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13307 धनबाद-फिरेाजपुर कैंट गंगा सतलूज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

6. दिनांक 10 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमूना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

7. दिनांक 10 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

8. दिनांक 10 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

9. दिनांक 11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

10. दिनांक 10 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

11. दिनांक 10 जुलाई को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी सं. 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

12. दिनांक 10 जुलाई एवं 11.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

13. दिनांक 12 जुलाई एवं 13 जुलाई को बनमनखी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

14. दिनांक 12 जुलाई को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

15. दिनांक 12 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.