प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर बढ़ते भीड़ के कारण कई ट्रेनें विलंब से चल रही है। जिसमें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है।
जानकारी के अनुसार महानंदा एक्सप्रेस जो दिल्ली से अलीपुरद्वार तक जाती है। यह ट्रेन 22 फरवरी वाली 22 घंटे विलंब से चल रही है। इसी तरह से 23 फरवरी वाली ट्रेन 23 घंटे विलंब से चल रही है। आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से नवगछिया पहुंची। दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे विलंब से नवगछिया पहुंची थी। आनंद विहार से कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से नवगछिया पहुंची। वहीं सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस जिसे 21 तारीख को नवगछिया पहुंचना था। वह साढ़े 21 घंटे विलंब से चल रही है। इस तरह गाड़ियों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।