बिहार विधानसभा का घेराव करने गए कई कार्यकर्ता हुए चोटिल, जहानाबाद जिला महामंत्री की हुई मौत

PhotoCollage 20230713 170706271

पटना में बिहार सरकार के विरोध में बिहार विधानसभा का घेराव करने गए बीजेपी के कई नेता व कार्यकर्ता पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस दौरान लाठीचार्ज में जहानाबाद जिला महामंत्री की मौत हो गयी।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा महागठबंधन की भ्रष्टाचारी बिहार सरकार के विरोध में विधानसभा का घेराव करने गए भागलपुर के निवर्तमान प्रत्याशी सह पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, लोकसभा संयोजक शरद शलारपुरिया, प्रीति शेखर, अभय बर्मन, तिलकमांझी नगर मंडल अध्यक्ष प्रतीक आनंद, प्यारे हिंद, आशुतोष चौधरी, रवि शंकरण, गौरव ज्ञान सहित कई कार्यकर्ताओं को आंसू गैस का सामना करना पड़ा जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें भी आई।

वहीं बिहार सरकार के विरोध करने पर हताश निराश सरकार द्वारा लाठी चार्ज किए जाने पर जहानाबाद जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई।

जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा ने बिहार सरकार के दमन कारी रवैए पर दुख जताया और कहा की चाचा भतीजे की मिली जुली सरकार द्वारा किए गए इस कार्य से निश्चित रूप से सरकार की कब्र खोद देगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.