पटना का मरीन ड्राइव बना ‘एग्जामिनेशन सेंटर’, सैकड़ों छात्रों ने खुले आसमान के नीचे बैठकर दी परीक्षा, जानिए क्या है पूरा मामला

IMG 7420 jpeg

पटना के कंगन घाट मरीन ड्राइव पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता ने छात्रों के बीच ज्ञान की ओर एक अनूठा कदम बढ़ाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आगाज इंडिया फाउंडेशन और सक्सेस क्लासेज के नेतृत्व में हुआ, जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने लिखित क्विज परीक्षा में भाग लिया। यह आयोजन खास था क्योंकि यह खुले आसमान के नीचे मरीन ड्राइव पर हुआ, जिससे यह एक अभिनव और प्रभावी अनुभव बन गया।

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थी तीन किलोमीटर तक फैले हुए थे। कुछ विद्यार्थी डिवाइडर पर तो कुछ सड़क के बीचो-बीच बैठकर परीक्षा देते नजर आए। यह दृश्य अपने आप में शिक्षा की शक्ति को प्रदर्शित करता था।

संस्थान के निदेशक गौतम कुमार साइकिल से घूम-घूमकर इस परीक्षा की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने इस आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि इस तरह के आयोजन से लोग जागरूक हों और शिक्षा के महत्व को समझें।