झाझा के बलियाडीह में रविवार की शाम हिंदू स्वाभिमान मंच के नेताओं के काफिले पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को हिंदू स्वाभिमान मंच और चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बंद का आह्वान किया गया। जिलेभर में बाजार लगभग बंद रहे। सुबह कुछ दुकानें खुलीं, लेकिन जैसे-जैसे लोगों को पता चला, दुकानें बंद होती चली गईं। सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाई जा सके इसके लिए जिला प्रशासन ने जिलेभर में सोमवार सुबह से दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा पर बंद करा दी है।
झाझा के बलियाडीह में रविवार को जब हिंदू स्वाभिमान मंच के नेता-कार्यकर्ता बैठक कर वापस लौट रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने ईंट-पत्थर, लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया था। इसमें जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार और दो अन्य लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने कई बाइकों और पांच चारपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए थे। इस संबंध में पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की है। एक में 41 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी प्राथमिकी में आठ नामजद और 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक कर मामला शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। झाझा तथा जमुई में दोनों पक्ष के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई और फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीएम
जमुई की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बलियाडीह गांव में कैंप कर रहे हैं। सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए इंटरनेट सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया है। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थिति सामान्य व नियंत्रण में है। अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
झाझा। बाजारों के बंद रहने से नप के पहरुओं से लेकर समाजसेवियों की टोली ने शहर में निकलकर लोगों से सौहार्द व सद्भाव बनाए रखने की अपील की। समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव की अगुवाई में निकली समाजसेवियों की टोली में नप के उप मु.पा विपिन कुमार समेत कई वार्ड पार्षद भी शामिल थे। समाजसेवी श्री यादव व उप मु.पा श्री कुमार के अलावा नप के कई वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी मौजूद थे।
जमुई। जिलेभर में सोमवार से इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई। इससे डीएम एसएफसी, कॉपरेटिव बैंक, सहकारिता कार्यालय, निबंधन कार्यालय, जिले भर के प्रखंड कार्यालय, प्रखंड कृषि कार्यालय, जलछाजन विभाग, सिंचाई विभाग, अंचल कार्यालय, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग के साथ साथ जिले की कई निजी संस्थाओं में नेट बंद रहने से कामकाज लगभग ठप रहा। निबंधन कार्यालय में एक भी निबंधन नहीं हो सका।