धनतेरस के शुभ अवसर पर सजा रहा बाजार, हूई लाखों की खरीदारी
धनतेरस पर जमकर हूई खरीदारी, चमक बिखेर रही थी सोने चांदी की दुकानें
भागलपुर में धनतेरस के अवसर पर बाजार गर्म दिखा। खरीदारी करने बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। बढ़ती महंगाई के बावजूद सोने चांदी की दुकानों से लेकर मोटरसाइकिल कार एवं बर्तनों की दुकानों में भीड़ खचाखच भरी रही। सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी चौकस थी। हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रही। दुकानदार इस बार काफी खुश दिखे।धनतेरस पर नया बर्तन घर लाने की परंपरा है। इलेक्ट्रॉनिक सामान के दुकानों में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।व्यापारियों की माने तो इस साल ग्राहकों में त्योहार को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस बार कुल मिलाकर भागलपुर में करोड़ों रुपए की मार्केटिंग लोगों ने की है।